कर्मचारियों की समय से पहले कार्यालय छोड़कर जाने से छाया सन्नाटा जिम्मेदार अधिकारी मौन

मस्तूरी

Hindtimes मस्तूरी/सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों के निर्धारित समय से आने को लेकर उच्च अधिकारियों का साफ निर्देश होने के बावजूद मस्तूरी में निर्देशों का असर जमीनी स्तर पर नहीं हो रहा हैं । हालात यह है कि खंड शिक्षा कार्यालय में कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी मनमर्जी से चल रही है। कार्यालय में एक शिक्षा अधिकारी, तीन सहायक शिक्षा अधिकारी के साथ 6 कर्मचारी और 2 भृत्य मौजूद हैं बता दे की कर्मचारी अधिकारियों के निर्धारित समय पर कार्यालय आने व जाने का समय का पालन नही हो रहा लेकिन कर्मचारी अधिकारी अभी तक बेपरवाह बने हुए हैं तो कुछ कर्मचारियों की कार्यालय में देर से आने की आदत नहीं छूट रही है। करीब 4:30 बजे ही कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नही थे।कर्मचारियों को भी शायद इस बात का अहसास है कि जब साहब ही समय पर दफ्तर में नहीं आते तो हमारा कोई क्या बिगाड़ेगा। बहरहाल, प्रशासनिक कार्यालय में इस तरह की कार्यप्रणाली से आमजन परेशान हैं।

शिक्षा खंड अधिकारी अश्वनी भारद्वाज का कहना है की कार्यालय खुलने का समय 10 बजे से शाम 5 बजे तक हैं 2 कर्मचारी आज छुट्टी लिए है बाकी उपस्थिति रहना था मैं बिलासपुर आ गया था फोन के माध्यम से जानकारी लेता हु कैसे जल्दी चले गए ।