शोक समाचार
➖➖➖➖➖➖➖➖
शिवकुमार कुर्रे
मस्तूरी/-रायगढ़ में पदस्थ पुलिस सब-इंस्पेक्टर व वर्तमान में हाईकोर्ट बिलासपुर में कार्यरत शिवकुमार कुर्रे 54वर्षीय का स्वास्थ खराब होने की वजह से 20 जून सोमवार को निधन हो गया।वे ग्राम जलसो सरपंच महेश्वर कुर्रे के बड़े भैया है।जिनका अंतिम संस्कार 21 जून मंगलवार को गृह ग्राम जलसो में सुबह अंतिम संस्कार किया जायेगा।
