नगर पंचायत मल्हार में कलश शोभायात्रा के साथ बुधवार को श्रीमद भागवत महापुराण की कथा प्रारम्भ हुआ।

मल्हार मस्तूरी

हरिओम श्रीवास/विमल कांत की रिपोर्ट

Hindtimes मस्तूरी/मल्हार कलश शोभायात्रा के साथ बुधवार को श्रीमद भागवत महापुराण की कथा प्रारम्भ हुआ। कलश यात्रा में 51 महिलाए शामिल हुई जिसमें सभी ने कलश धारण कर नगर भ्रमण करते हुए भगवान पातालेश्वर महादेव व माँ डिडनेश्वरी मंदिर में पूजन के बाद कथा स्थल रवाना हुई।

नगर के श्रीवास परिवार द्वारा सुखनंदन श्रीवास की पत्नी स्व. एनारिका श्रीवास के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर नया तालाब के पास यह आयोजन किया जा रहा है, जिसके मुख्य यजमान रामसनेही श्रीवास व लीलाबाई श्रीवास है। प्रथम दिन की कथा में कथा वाचक पण्डित किशोर शरण पाठक ने देव आवाहन के बाद श्रीमद भागवत कथा का महात्म्य बताते हुए कहा कि भगवान की यह कथा मनुष्य जीवन के लिए अत्यंत ही आवश्यक है क्योंकि इसके माध्यम से हम अपने जीवन रूपी नैया का पार लगा सकते है। उन्होंने कहा कि संसार की सभी जीवों में मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जो प्रत्यक्ष रूप से भगवान की लीला को सुन कर समझ सकता है जिससे इस जन्म का सार्थकता सिद्ध कर सकते है।