Hind times:- बिलासपुर
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित
बिलासपुर 10 अगस्त 2020। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के संबंध में विवरण हेतु भारत सरकार के विभागीय पोर्टल (महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की वेबसाइट) (http://nca-wcd.gov.in/) पर उपलब्ध है। आॅनलाइन आवेदन वेबसाईट पर किये जा सकते है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत् बाल शक्ति पुरस्कार का उद्देश्य उन असाधारण क्षमताओं वाले बच्चों को उचित प्रोत्साहन देना है जिन्होने नवाचार, शिक्षा संबंधी विधालयीन गतिविधि, खेल, कला और सांस्कृतिक, सामाजिक सेवा और बहादूरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल की है। उक्त पुरस्कार अंतर्गत 1 लाख रूपये, पदक और प्रमाण पत्र दिये जाते है।