पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे होगे लाजवाब,, ग्राम पंचायत महमद में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

बिलासपुर मस्तूरी

Hind times:- बिलासपुर मस्तूरी – पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे होगे लाजवाब,, ग्राम पंचायत महमद में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बतौर अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या उपस्थित रहे साथ ही अतिथि के रूप में जनपद सदस्य नारद रजक सरपंच प्रतिनिधि अनिल केंवट राम प्रसाद यादव बबलू साहू एवं सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

इस अवसर पर बिलासपुर वारियर 11 एवं खमतराई के बीच मैच खेला गया जिसमें खमतराई ने 10 ओवर में वारियर 11 को 67 रन का लक्ष्य दिया जिसे वारियर 11 बिलासपुर ने बड़ी आसानी से आठवें ओवर में जीत हासिल कर लिया इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने कहा की हौसलों से उड़ान होती है इसलिए हमेशा मैदान पर हौसले के साथ उतरना चाहिए जीत और हार तो होती रहती है पर हार पर भी मंथन होनी चाहिए कि कहां कमी रह गई ताकि आने वाले समय में अपनी गलती में सुधार किया जा सके साथ ही साथ खेल से शरीर स्वस्थ रहता है एवं मानसिक रूप से शक्ति प्रदान मिलती है