Hindtimesमस्तूरी। जनपद पंचायत की सभाकक्ष में आज चार विभागों के सभापति व सदस्यों का निर्वाचन किया गया जिसमें मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा पीठासीन अधिकारी, तहसीलदार अभिषेक राठौर, जनपद मस्तूरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह लहरे, जनपद अध्यक्ष सावित्री रामनारायण राठौर, उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर, सभापति, दामोदर कांत, नूर मोहम्मद, ओमप्रकाश पैकरा, के उपस्थित में निर्वाचन कराया गया,

जिसमें जनपद सदस्यों में से चार विभाग के सभापति व सदस्यों का चुनाव संपन्न कराया गया, जिसमें सर्वसम्मति से खनिज विभाग के सभापति श्रीमती संतोषी लक्ष्मी टंडन, को बनाया गया और महिला बाल विकास के सभापति अंजनी लक्ष्मी साहू को बनाया गया व पेयजल स्वच्छता विभाग के सभापति श्रीमती शीला अशोक दिनकर को बनाया गया साथ ही वन समिति के सभापति श्रीमती मेघा सुनील भोई को बनाया गया है।

महिला बाल विकास समिति के सदस्य के रूप में दुर्गेश्वरी साहू ,अनुराधा पटेल, राजकुमारी जगत, गोपी पटेल सदस्य नियुक्त हुए। खनिज विभाग के सदस्य के रूप में ममता तिवारी, देवी प्रसाद, अनीता साहू, गायत्री कश्यप, नियुक्त हुए। पेयजल स्वच्छता समिति में सदस्य के रूप में धर्मेंद्र कोशले,प्रमिल दास,रामकुमार पटेल, ममता तिवारी नियुक्त हुए। वन समिति के सदस्यों में सुनीता सोल्डे, रेवती बाई, गौरी बाई ,रामधन केवट नियुक्त हुए।
