विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम बेलटुकरी एंव वेद परसदा गौठानो के स्वसहायता समूहों के सदस्य , गौठान अध्यक्ष,सरपंच एंव सचिवो की उपस्थिति रही। कार्यशाला में समूहों की सदस्यों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुमार लहरे ने सभी को रीपा योजना की विस्तृत जानकारी दिया। पशुपालन विभाग से विकासखण्ड प्रभारी डॉ यशवंत डहरिया ने मुर्गी पालन , अंडा उत्पादन, कुक्कुट आहार आदि विषयों की जानकारी दी। उद्यान विभाग से श्रिया तिवारी ,लीड बैंक से राम प्रसाद, कृषि विभाग से वरिष्ठ कृषि अधिकारी आहिरे , एन आर एल एम से मार्को मैडम एंव रीपा से नोमेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में सभापति दामोदर कांत , ओम प्रकाश पैंकरा जी आदि इस कार्यशाला में उपस्थित रहे।
