विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimesबिलासपुर । मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरगवां में आदर्श क्रिकेट क्लब द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा, पूजा अर्चना श्रीफल तोड़कर और फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि अशोक राजवाल ने खिलाड़ियों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलने से स्वास्थ्य लाभ मिलता है और स्वस्थ तन तो स्वस्थ मन।जिसमें पहला उद्घाटन मैच सरगवां और मुडपार के बीच रखा गया जिसमें मुडपार ने सरगवा को हराकर जीत हासिल किया ।

अतिथियों द्वारा आयोजन समिति को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए हौसला बढ़ाया और कहा सरकार द्वारा दिए जा रहे खेल के मदद के बारे में बताया गया, सभी खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया, किस तरह से आप खेल में आगे बढ़ सकते है और अपने आर्थिक स्थिति को खेल के माध्यम से सुधारा जा सकता है, उद्घाटन मैच में उपस्थित मुख्य रूप से पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर , जनपद सभापति दामोदर कांत, कांग्रेस नेता भूनेश धीरज, जनपद सदस्य लक्ष्मी टंडन , सरपंच प्रतिनिधि अजय यादव, युवा नेता आशुतोष जांगडे, हेमन्त मघुकर, युवा नेता शाहील मघुकर ग्राम वासी, खिलाड़ीगण एवं समस्त क्रिकेट समिति के लोग उपस्थित रहे
