विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimesमस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत पचपेड़ी के स्कूल शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय पचपेड़ी में सरस्वती योजना के तहत 9 वी कन्या शाला के 141 छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया जिसमे जिसमें मुख्य अतिथि रहे किरन संतोष यादव जिला पंचायत सदस्य ,धर्मेंद्र कोसले जनपद पंचायत सदस्य ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विजय नामदेव, सरपँच धनराज नायक ,नरेंद्र सांडील, प्राचार्य दिनेश कुर्रे ,जी. पी. भार्गव ,ए. मिंज, के.के.पटेल,निशा जोहेआस, बी.पी.जांगड़े व समस्त शिक्षक उपस्थित रहे
