*⚡ हरिओम श्रीवास/विमल कांत की रिपोर्ट⚡*
Hindtimesरायपुर/पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास एवम पूर्व सांसद प्रदीप मांझी द्वारा उड़ीसा के नवरंगपुर में आयोजित सम्मेलन में शामिल होने आये राष्ट्रीय नेता कन्हैया कुमार,दलित नेता जिग्नेश मेवाड़ी एवम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सहप्रभारी चंदन यादव से सौजन्य मुलाकात करने के लिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अर्जुन तिवारी आज रायपुर पहुंचे और उन्होंने इन नेताओं से मुलाकात किये।इस दरम्यान छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग एवम वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा भी उपस्थित थे।

तिवारी ने कन्हैया कुमार का स्वागत करते हुये कहा कि देश के साम्प्रदायिक व फ़ासिस्ट वादी ताकतों के खिलाफ जिस तरह से आप तार्किक दृष्टिकोण प्रस्तुत कर रहे हैं वह न केवल प्रशंशनीय है वरन धर्मनिरपेक्ष शक्तियों के लिये संजीवनी का काम कर रहे हैं।
श्री तिवारी पंडरिया विधानसभा के सर्वाधिक लोकप्रिय व सक्रिय नेता हैं,और जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा साम्प्रदायिकता का जहर कवर्धा जिले में घोलने का काम किया है,इन छदम राष्ट्रवादियों को बेनकाब करने के लिये श्री कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाड़ी को कवर्धा जिले के आगमन का निमंत्रण श्री तिवारी ने दिया है।
श्री तिवारी चाहते हैं कि पंडरिया में एक बड़ी सभा हो जिसमें देश के बड़े दलित नेता जिग्नेश मेवाड़ी, कन्हैया कुमार,पी.एल.पुनिया व चंदन यादव जैसे नेताओं को आमंत्रित किया जाय तथा भाजपा के धार्मिक भावनाओं को भड़का कर किये जाने वाले राजनीति का पर्दाफाश किया जा सके,इस लिहाज से श्री तिवारी का इन नेताओँ से हुई मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।