Hindtimes बेमेतरा जिले के नवागढ़ स्थित टेमरी स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारी आपस मे झगड़ा हो रहे जिसका वीडियो वायरल हुआ है
एक तरफ शासन प्रशासन वैक्सीन लगवाने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रहे हैं ताकि सभी को वेक्सीन लग सके लेकिन आप देख सकते स्वास्थ विभाग के आपसी झगड़े में ग्रामीण की जान से खिलवाड़ कर रहे वैक्सीन से भरा बॉक्स ही जमीन में फेक दिया

स्वास्थ्य केंद्र में भारी अव्यवस्था,देखने को मिली वैक्सीनेशन के लिए आए हुए ग्रामीण सुबह 10 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक टिका के लिए इंतजार करते रहे,ऐसा लग रहा था जैसे पीएचसी टेमरी में किसी की जवाबदारी तय नहीं है। दिलेश्वरी जोशी और हेमलता गायकवाड के बीच वेक्सीनेसन रूम की चाबी को लेकर झगड़ा होता रहा, टिका को अपनी जवाबदारी मे कोई रूम से निकालना नही चाह रहा था, हद तो तब हुई जब इस झगड़े के बीच में बहुमूल्य प्राणदायनी वैक्सीन से भरे हुए बॉक्स को हेमलता गायकवाड ने फेंक दिया