मोहल्ला क्लास का खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण

बिलासपुर मस्तूरी

Hindtimes बिलासपुर जनपद पंचायत मस्तूरी संकुल केंद्र टिकारी शा.पूर्व. मा.शाला. चौहा. प्राथमिक. शाला. भांठापारा टिकारी. शा .प्रा.शाला टिकारी हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए अपने अपने स्कूल में पौध रोपण किया जा रहा है।संकुल केन्द्र टिकारी के अंतर्गत आने वाले स्कूल चौहा, भाठापारा टिकारी ,टिकारी, में पौधारोपण किए और प्रकृति को सहेजने में अपनी सहभागिता दें- ,बीईओ अश्वनि भारद्वाज, सुखराम टण्डननीम, अर्जुन, करंज, आवंला, अमरूद और जामुन के आदि पौधे

शा.प्रा.शाला. टिकारी में मोहल्ला कल्लास किया निरिक्षण बीईओ अश्वनि भारद्वाज.एसीईओ शिवराम टण्डन.भुपेन्द्र कौशिक. सीएसी मन्नू लाल कुर्रे .बीईओ ने निरीक्षण में बच्चों
से पूछा तो बच्चों ने बताया कि पढ़ाई अच्छे चल रहा है पर्यावरण के माध्यम से प्रकृति हमें जीवन के अनुकूल सब कुछ देती है। हमारा भी कर्तव्य है कि प्रकृति को इसका कुछ अंश लौटाएं। यह तभी हो सकता है जब हम भी पौधे लगाएं और प्रकृति को सहेजने में अपनी सहभागिता दें। पेड़-पौधों से घिरे घर बहुत खूबसूरत होते हैं। केवल एक पौधा लगाकर हम अपने घर की खूबसूरती कई गुना बढ़ा सकते हैं। पर्यावरण को सहेजने के लिए सभी नागरिकों को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। मुख्य रूप से उपस्थित एसडीएम पंकज डाहिरे,बीईओ अश्वनी भारद्वाज, एबीईओ शिवराम टंडन, एबीईओ भुपेंद्र कौशिक ,सीएसी मन्नूलाल कुर्रे, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चौहान प्रधान पाठक आर.पी. सुमन,विजय सर्वे, मुन्ना प्रसाद टंडन, शिवनाथ सिंह राज, प्राथमिक शाला चौहान प्रभारी प्रधान पाठक मंजुला सोन्नत, विजेंद्र बर्मन, उपेंद्र साहू, रजनीश सिंह, अल्का सोनी,ग्राम पंचायत चौहा सरपंच शैलकुमार खुंटे, सचिव छोटे लाल निराला,पटवारी जगबाई नेताम, एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे ।प्रा. शाला. भाटापारा टिकारी प्रभारी प्रधान पाठक लक्ष्मी राय, राम प्रसाद सोनी, वीरेंद्र गढेवाल, पुरुषोत्तम सिदार, ग्राम नागरिक अनिल डहरिया, विजय कोसले, पूरे आदि उपस्थित थे। प्रा. शाला. टिकारी अनामिका गढ़ेवाल ,रेखा गढ़ेवाल, अर्चना मंडल ,सुलोचना चंद्राकर,संकुल केन्द्र टिकारी के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।