मस्तूरी पूर्व विधायक लहरिया ने दिव्यांगो को बाटे ट्राई साईकिल

बिलासपुर मस्तूरी

विमल कांत की रिपोर्ट

Hindtimesबिलासपुर मस्तूरी // समग्र समावेशी शिक्षा के अंतर्गत आज विकासखंड स्तरीय कन्या शाला मस्तूरी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के अध्ययनरत दिव्यांग छात्र छात्राओं को ट्राईसाईकिल, प्रमाण पत्र, चश्मा व बैसाखी का वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया साथ में कन्या शाला के प्राचार्य डहरिया, बीआरसी साहू, सभापति दामोदर कांत, जनपद सदस्य विनीता भार्गव, सहित शिक्षक शिक्षिका व सहित दिव्यांगजन बच्चे उपस्थित रहे। इस मौके पर पूर्व विधायक लहरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की दिव्यांग जनों के लिए जो भी योजनाएं हैं उसे दिव्यांग हित के लिए क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को हर प्रकार से संभव मदद करते हुए सुविधा देने की बात कही।