Hindtimes:- बिलासपुर पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बिनोरी में मंगलवार को एक युवक शराब के नशे में महिला के घर घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है जहां महिला शिवकुमारी टण्डन और उसके 13 वर्षीय बेटे के साथ मारपीट किया है जिसके बाद पीड़ित महिलाओं के परिजनों ने 112 मे फोन कर सूचना दी परन्तु 112 देरी में पहुची इसके बाद पीड़िता ने थाने में पहुच कर लिखित शिकायत की जिसके बाद न तो थाने में बैठे को भी महिला की फरियाद नही सुनी उल्टे मारपीट करने वाले को थाने बुलाकर साठगांठ करने का आरोप पीड़ित परिवार द्वारा लगाया जा रहा है जब थाने में फरियाद नहीं सुनी जिसके बाद पीड़ित महिला अपने पति और बेटे के साथ बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत करने पहुचे जहा न्याय की उम्मीद दिखी।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि पचपेड़ी थाना में पदस्थ पुलिस कर्मी ने उनकी शिकायत को एक कागज में लिखकर रद्दी के टोकरी में डाल दी न तो उसे पावती दिया न ही शिकायत पर निराकरण उल्टे वहां पदस्थ पुलिस कर्मी का कहना है कि विवाद खुद का है आपस मे सुलझाओ कह कर ठंडे बस्ते में डाल दिया पीड़िता महिला के पैर में गम्भीर चोट आई है वही उनके बेटे को भी बेल्ट और डंडे से मारपीट किया जब थाने में बैठे पुलिसकर्मी ने रिपोर्ट नहीं लिखेंगे तो किसके पास जाएंगे वैसे भी पचपेड़ी थाना में रिपोर्ट लिखाने आये लोगो को चलता कर दिया जाता है और विवादों से नाता जुड़ा हुआ है आखीर रिपोर्ट नहीं लिखने के वजह क्या है पीड़ित परिवार भी नही समझ पा रहे है जिसको लेकर पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत की ।